Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ जायसवाल के द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है। डॉ संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजनीति में बहुत सारे व्यक्ति हैं जो विभिन्न प्रकार के सफल व्यवसाय करते हैं परंतु प्रशांत किशोर अकेला व्यक्ति है जिसने राजनीति का सफल व्यवसायीकरण किया है।

उन्होंने आगे लिखा कि अपने धंधे को चमकाने के लिए जिस जिले में जाता है वहां पे अहंकार में चूर होकर जनप्रतिनिधियों पर झूठे इल्जाम लगाता है जिससे उसकी राजनीति का धंधा चलता रहे।उन्होंने आगे लिखा कि चंपारण में उसने मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया कि मैंने छावनी के रेलवे ओवरब्रिज का एलाइनमेंट एक पेट्रोल पंप के लिए बदलवा दिया। मैं किसी राजनीतिक धंधेबाज के झूठे आरोपों से पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं और इसीलिए मैंने इसके ऊपर वकालतन नोटिस जारी किया है।

बेतिया की जनता जानती है कि वर्तमान में जो रास्ता है वही राष्ट्रीय राजमार्ग था और उसके बीच में ही पुल बना है। प्रशांत किशोर जैसे अहंकारी व्यक्ति को, कोई कुछ भी समझा देगा वह वही बोलेगा, क्योंकि उसका मूल उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के चरित्र का मजाक उड़ाना है।

15 दिन का मैंने समय दिया है। या तो वह अपने कथन का सबुत दे या फिर सार्वजनिक तौर पर मुझसे माफी मांगे वरना मुकदमा दायर करके उसे जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा।

Leave a comment

Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )

error: Content is protected !!