टेढ़ागाछ में पीसीसी सड़क मरम्मती कार्य का जिप सदस्य खोशी देवी ने किया शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने जिला परिषद मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क मरम्मती कार्य का शुभारंभ किया। यह मरम्मती कार्य बैगना पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित ग्राम गिल्हनी तथा ग्राम पंचायत डाकपोखर के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत ग्राम नरनिया में कराया जा रहा है।


कार्य का उद्घाटन खोशी देवी ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर उनके साथ कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद मांझी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, उपमुखिया मोहनलाल हरिजन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भोलानाथ मंडल, ग्राम पंचायत डाकपोखर के वरिष्ठ ग्रामीण प्रतिनिधि सुरेश मंडल, नीमलाल ठाकुर, लखनलाल हरिजन, बद्रीलाल हरिजन, उमेश लाल और गलीलाल मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं।

ग्रामीणों ने इस कार्य के आरंभ को लेकर हर्ष व्यक्त किया और जिला परिषद सदस्य का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क जर्जर अवस्था में थी, जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती थी। पीसीसी मरम्मत कार्य से अब स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, खासकर बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को दैनिक आवागमन में आसानी होगी।

इस दौरान ग्रामीणों ने शेष बची सड़कों को भी भविष्य की योजना में शामिल करने की मांग की, ताकि सम्पूर्ण गांव में समुचित सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला परिषद सदस्य ने आश्वस्त किया कि चरणबद्ध तरीके से बाकी सड़कों को भी मरम्मत योजना में जोड़ा जाएगा।

टेढ़ागाछ में पीसीसी सड़क मरम्मती कार्य का जिप सदस्य खोशी देवी ने किया शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्ष

error: Content is protected !!