दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत वज्रपात ठनका से बचाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक सह फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आसमानी बिजली से होने वाले खतरों और उससे बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी।
राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतने से वज्रपात जैसे गंभीर हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर बच्चों को खुले में रहने के बजाय तुरंत किसी पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए। तालाब, जलाशयों और ऊंचे पेड़ों से दूर रहना चाहिए। बिजली चमकने या गरजने पर समूह में एक साथ खड़े न होकर अलग अलग खड़े होना सुरक्षित होता है।
उन्होंने ये भी बताया कि बाहर होने की स्थिति में धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि कहीं ठहरना मजबूरी हो, तो दोनों पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रखना चाहिए। दोनों पैरों को आपस में सटाकर, हाथों को घुटनों पर रखकर, सिर को नीचे की ओर झुकाना चाहिए, लेकिन सिर जमीन से नहीं सटे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के बीच मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यवहारिक रूप से भी वज्रपात से बचाव के तरीकों का अभ्यास कराया गया, ताकि आपात स्थिति में वे सही तरीके से प्रतिक्रिया दे सकें।





























