पीड़ित परिवारों ने मांगी राहत सहायता, कहा—जमा-पूंजी जलकर राख हो गई।
टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत वार्ड संख्या 10 में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते कहर बरपा दिया। इस अग्निकांड में पांच परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ित परिवारों में अबु हसन, शाहवाज आलम,नजरूल आलम, जाविर आलम और आफाक आलम शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कुछ ही पलों में घरों में रखा सारा सामान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर टेढ़ागाछ एवं बहादुरगंज थानों की दमकल टीमें भी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लेकिन तब तक सभी पीड़ित परिवारों के घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, बिस्तर,मवेशी आवश्यक दस्तावेज सहित जीवनयापन के सारे साधन जलकर खाक हो चुके थे। पीड़ितों ने बताया कि इस हादसे ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा किया है और वर्षों की मेहनत चंद मिनटों में राख में तब्दील हो गई।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अग्निपीड़ितों को अविलंब राहत सामग्री, रहने की व्यवस्था और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे दोबारा अपने जीवन की गाड़ी आगे बढ़ा सकें।इस संबंध में अंचला अधिकारी शशि कुमार ने कहां कि राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है, राजस्व कर्मचारी को अग्नि पीड़ित परिवारों की रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दी गई है।