बीडीओ अजय कुमार ने दिलाई शपथ, संविधान के प्रति निष्ठा रखने का लिया संकल्प
टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड अंतर्गत बैगना एवं मटियारी पंचायत में हाल ही में संपन्न पंचायत उपचुनाव के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में विधिवत शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैगना पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया एजाज हसन अख्तर एवं मटियारी पंचायत से निर्वाचित वार्ड सदस्य रौनक जहाँ ने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान का पालन करने तथा पंचायत क्षेत्र के जनहित में ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे तथा पंचायत क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत सचिव, अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।