किशनगंज: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी हुए शामिल,760 रहें अनुपस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित किया गया।परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी शामिल हुए व 760 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई।छह चरणों में परीक्षा होनी है।

रविवार को दूसरे चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई।इससे पहले पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है।परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे।मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।

गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल,आर के साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों में परीक्षा हुई।कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।एसडीएम अनिकेत कुमार , एसडीपीओ वन गौतम कुमार व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था।केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी।वही परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास वाले स्थानों में शरण लिए हुए थे।परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी।

दूसरे चरण की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी शामिल हुए थी।जिस कारण परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी।परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचने लगे थे।अररिया,खगड़िया,भागलपुर ,दरभंगा आदि स्थानों से युवक व युवतियां परीक्षा में शामिल होने पहुंची थी।

किशनगंज: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 4105 परीक्षार्थी हुए शामिल,760 रहें अनुपस्थित

error: Content is protected !!