अररिया /प्रतिनिधि
रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर कमताहा पुल के समीप एक लकड़ी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश ऋषिदेव (उम्र 45 वर्ष), पिता बिसेंदर ऋषिदेव, निवासी अररिया के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर सतीश कुमार, दरोगा चंदन कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर कोई नंबर नहीं था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 198





























