नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया छापेमारी अभियान,वसूला गया जुर्माना

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज:

पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर परिषद किशनगंज के द्वारा शहर के विभिन्न दुकानों में इस्तेमाल किया जा रहे हैं प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 23 हजार रुपए जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 27 केजी एकल यूज प्लास्टिक कैरी बैग लगभग 40000 से अधिक बरामद किया इसके साथ ही भारी मात्रा में प्लास्टिक ग्लास थर्मोकोल प्लेट कटोरी एवं प्लास्टिक की चम्मच को जप्त की गई।

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक के नेतृत्व में सहायक लोग स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर परिषद के सभी तहसीलदारों के साथ पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने हेतु अभियान चलाई गई ।

जिसमें शहर के बाजारों में विभिन्न दुकानों में प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद किशनगंज में 23 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूले और दुकानदारों को नसीहत देते हुए कहा प्रतिबंध प्लास्टिक से पर्यावरण पर नुकसान होता है इसीलिए एकल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल के सामानों का बिक्री नहीं करें अन्यथा दूसरी बार पकड़े जाने पर विधिवत करवाई किया जाएगा।

हालांकि शहर में नगर परिषद के द्वारा चलाए गए अभियान की भनक दुकानदारों को लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अन्य दुकानों में रखें प्लास्टिक और थर्माकोल के सामानों को ठिकाना लगा दिया। नगर परिषद के द्वारा शहर के डे मार्केट , अस्पताल रोड, नेमचंद रोड, फल चौक, भगटोली रोड, सुभाष पल्ली सहित कई जगह पर करवाई किया।