किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत
प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर में‌
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने लोगों को आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, आधार कार्ड, जन्म मृत्यु, स्वच्छता अभियान के तहत सोखता निर्माण, आवास योजना, प्रवासी मजदूर का रजिस्ट्रेशन,जाब कार्ड समेत केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए कटिबद्ध है इस दिशा में योजनाएं चला रही है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने लोगों से कहा कि समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जुड़े साथ ही किसी तरह के कोई भी भ्रमिक स्थिति में प्रशासन से जानकारी लें। किसी के बहकावे और दलाली से बचना है। इस अवसर पर एलओ, विकास मित्र, आवास सहायक, मनरेगा सेवक इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारी