फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग

रिपोर्ट :अरुण कुमार

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में आज फारबिसगंज में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया साथ ही जम कर नारेबाजी की गई।

मालूम हो कि कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेशनल हेराल्ड केस में केंद्र की मोदी सरकार ईडी के दम पर सोची समझी साजिश के तहत झूठा मुकदमा करके सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फसाने का काम कर है। इसी के विरोध में आज हमलोग सड़क पर उतरे है और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। कॉग्रेस नेताओ ने बताया कि नेशनल हेराल्ड कॉग्रेस का एक पुराना संस्था है। जिसे मोदी सरकार हड़पना चाहती है।

ईडी सिर्फ सरकार के इशारों पर गलत काम कर रही है जिसका हम लोग विरोध कर रहे है।इस दौरान नेताओ ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर ईडी ने चार्जशीट वापस नही लिया तो आने वाले दिनों में हमलोग सड़को पर उतरकर देश भर में चक्का जाम कर देंगे और मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंग। बता दें कि ईडी ने 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 नामित किया गया है। इस मामले को आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा की ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर यह कारवाई कर रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की वह इस झूठे केस के खिलाफ सड़क से संसद तक विरोध करेंगे।

Leave a comment

फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहन