टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “महिला संवाद कार्यक्रम” को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, उनकी समस्याओं को सीधे सुना जाना तथा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों में उनकी आकांक्षाओं को प्राथमिकता देना है।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी स्तर पर महिलाओं की राय आवश्यकताओं और सुझावों को योजनाओं के निर्माण में समाहित किया जाएगा। जिससे नीति निर्धारण अधिक समावेशी और प्रभावी बन सके।इस मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिनमें में सीओ शशि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती,थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, प्रखं शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी, कृषि समन्वयक सुमन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक कुमार, जीविका के बीपीएम राजेश कुमार, तकनीकी सहायक प्रहलाद कुमार तथा अरुण कुमार पांडे शामिल थे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में महिला समूहों, जीविका दीदियों तथा स्थानीय महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। उनके सुझावों और समस्याओं को संकलित कर उसे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। जिससे उन्हें योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि महिला सशक्तिकरण को केवल एक नारा न बनाकर नहीं अपितु उसे धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, कार्यशालाएं तथा संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।




