वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई,जेडीयू नेता मुजाहिद आलम पहुंचे दिल्ली 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है ।मालूम हो कि कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दायर की गई है ।वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सिविल रिट याचिका की सुनवाई के लिए बुधवार को तिथि निर्धारित कर ली गई है। 

बिहार से कोचाधामन के पूर्व विधायक एवं किशनगंज संसदीय क्षेत्र से बीते चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रहे जेडीयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम की ओर से दायर  याचिका पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नम्बर एक के आईटम नम्बर 65 में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार एवं जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सुनवाई करेगी।

 इधर वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ देश सहित बिहार के अलग अलग जगहों पर भारी विरोध प्रदर्शन की जा रही है। वहीं कल होने वाली सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की ओर सभी की निगाहें टिकी है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में हाजिर होने के लिए मुजाहिद आलम आज शाम पटना से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाईट द्वारा दिल्ली पहुंच चुके हैं।उन्होंने भरोसा जताया है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और इस कानून को रद्द किया जायेगा ।

Leave a comment

वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई,जेडीयू नेता मुजाहिद आलम पहुंचे दिल्ली