अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय बैठक आयोजित,8 जून को होगी रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय सुढ़ी प्रतिनिधि बैठक फारबिसगंज स्थित होटल ग्रीन प्लाजा में अशोक गुप्ता की अध्यक्षता व प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे के सफल संचालन में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक डॉ वरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह संयोजक सुनील गड़ाई व प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार महतो, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक ने भाग लिया।

इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों का जिला संगठन द्वारा फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक डॉ वरुण कुमार ने कहा सुढी वैश्य समाज के साथ सुनयोजित तरीके से उनके अधिकार को हड़पने का काम सरकार कर रही है ।

वर्तमान स्थिति और परिस्थिति के अनुसार सुढी समाज को पिछड़ा वर्ग से अति पिछड़ा वर्ग में सामिल करने की मांग बिहार सरकार से बार-बार की जा रही है एवं संख्या बल के अनुसार पूरे बिहार में सूढी समाज अपना प्रतिनिधित्व चाहती है कोई भी दल हो उसे संख्या बल के अनुसार उम्मीदवार देना पड़ेगा ।

इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आगामी 8 जून को सुढ़ी अधिकार रैली पटना में प्रस्तावित है जहां पूरे बिहार से लाखों लाख की संख्या में स्वजाति पटना पहुंचेंगे। प्रदेश सह संयोजक सुनील गड़ाई ने कहा आज बिहार के सभी 9 प्रमंडल में प्रमंडल स्तरीय बैठक हो रही है।

पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत आज कटिहार और अररिया के फारबिसगंज में बैठक में माध्यम से गांव तक रैली में आने का न्योता दिया जा रहा है। बैठक को पूर्णिया प्रमंडल संयोजक अमित पूर्वे संबोधित करते हुए कहा समय आ गया है एक जूट होने का और अधिकार के लिए लड़ने का आपस में जो लड़ता है वह न जितना है न हारता है सिर्फ समय बर्बाद करता है इसलिए अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए अपने अधिकार के लिए आने वाले समय तथा बच्चों के भविष्य के लिए पटना को भर देना है।

बैठक को प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार महतो, सारण प्रमंडल संयोजक अवधेश भगत, नवल किशोर, पंकज कुमार, शिवांग गामी, रमेश कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, संजीव शेखर, कमलेश्वरी मंडल, जिला प्रभारी संजीव कारक सह प्रभारी राजकुमार पूर्वे, उपेंद्र पंजियार, राजेश रोशन पंजियार, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो, कृष्ण कुमार सेनानी, अजय कुमार पूर्वे, विपिन गुप्ता, जनार्दन दास पारखी आदि संबोधित किए। बैठक में मुख्य रूप से सुबोध गुप्ता राजीव कुमार गोविंद महतो पिंटू महतो पिंकू नायक रामचंद्र नायक निरंजन महासेठ ललन मंडल राजेश महतो नवल किशोर मंडल प्रमोद कुमार संजय गुप्ता संतोष महतो दीपक परिहार आदि सैकड़ो की संख्या में संगठन के साथी मौजूद रहे।

Leave a comment

अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय बैठक आयोजित,8 जून को होगी रैली