किशनगंज /प्रतिनिधि
माता गुजरी विश्वविद्यालय, किशनगंज के अंतर्गत आने वाले माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स, फार्मास्युटिक्स (15 सीट), फार्माकोलोजी (15 सीट) एवं फार्मास्युटिकल एनालिसिस (15 सीट) इन तीन विषयों पर अनुमोदन प्राप्त हुआ है जिसके बाद महाविद्यालय में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।

रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने बताया कि माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बैचलर ऑफ फार्मेसी (100 सीट) एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी (60 सीट) की पढाई वर्ष 2020 से चल रही है, और वर्त्तमान सत्र 2025-2026 से तीन विषयों फार्मास्युटिक्स (15 सीट), फार्माकोलोजी (15 सीट) एवं फार्मास्युटिकल एनालिसिस (15 सीट) में मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स में नामांकन प्रक्रिया आरम्भ की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स के बाद छात्र-छात्रा शोध एवं अनुसंधान, शैक्षणिकता, दवा निर्माण कंपनियों, रेगुलेटरी अफेयर्स एवं औषधी निरीक्षण के क्षेत्र में आसानी पूर्वक अपने आप को प्रतिष्ठित कर सकते हैं। इन विषयों फार्मास्युटिक्स, फार्माकोलोजी एवं फार्मास्युटिकल एनालिसिस पर मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स करने के लिए अब तक छात्र-छात्राओं को भिन्न भिन्न राज्यों में भ्रमण करना पड़ता था जो कि अब जिले में बहुत ही कम शिक्षा शुल्क में माता गुजरी विश्वविद्यालय, किशनगंज में करवाया जाएगा। जिससे की जिला, राज्य एवं आस-पास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को सहुलियत होगी।
जिले एवं आस पास क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए अब मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स के लिए बाहर या अन्य जिलों या राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इस सूचना से जिले एवं आस-पास क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।
इस अवसर पर डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, बिहार राज्य प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं निदेशक, माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह लायंस सेवा केन्द्र हॉस्पिटल, किशनगंज, डॉ सुदिप्तो बोस, कुलपति, रजिस्ट्रार डॉ इच्चिछत भारत, कुलसचिव, माता गुजरी विश्वविद्यालय, डॉ सौमेन्दु देव रॉय, डीन अकेडमिक्स, माता गुजरी विश्वविद्यालय, डॉ दिवयेन्दु सील, प्रधानाचार्य, माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सभी संकायो के विभागीय प्रमुखों ने बधाई देते हुए आगे उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।




