संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर आगामी 19 अप्रैल से आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा निकालेंगे जिसे लेकर सोमवार को नासिक नदीर ने बताया कि
इस यात्रा का उद्देश्य आम जनों को विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है।
यह पदयात्रा जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मणिकपुर मुंशीभिटा से प्रारंभ होकर जिले के सभी सातों प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा ।
उन्होंने कहा किइस पदयात्रा के दौरान सुरजापुरी आरक्षण की मांग,सरकारी विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति,
सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य करने,
स्मार्ट मीटर और बिजली बिल में बढ़ोतरी की समस्या,
महानंदा,डोक,मेची, कनकई ,रतवा नदियों के किनारे तटबंध निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना बढ़ोतरी,स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियां एवं डॉक्टरों की अनुपलब्धता,देह व्यापार सहित अन्य मुद्दों को गंभीरता से उठाया जाएगा साथ ही सुधार की मांग की जाएगी ।




