संवाददाता /किशनगंज
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ कानून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद बड़ा बयान दिया है ।उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से पूरे देश के मुसलमानों में नाराजगी का माहौल है।श्री आलम ने कहा कि देश के अमन पसंद लोग चाहे वो किसी भी समुदाय से आते है उनमें नाराजगी व्याप्त है।
श्री आलम ने कहा कि एक समुदाय को टारगेट करते हुए इस कानून को पास किया गया है और इसका खामियाजा पार्टी को आगामी विधान सभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।श्री आलम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को कुछ लोगो के द्वारा गुमराह किया गया ।वही उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानून की तरह इसपर भी पुनर्विचार करते हुए कानून को वापस लेना चाहिए ।
श्री आलम ने कहा कि यह कानून किसी को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचायेगा और इससे देश में लड़ाई झगड़ा बढ़ेगा ।वही उन्होंने खुद के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जनता मालिक है और जनता जो चाहेगी वहीं वो करेंगे। श्री आलम ने कहा कि समर्थकों से विचार विमर्श किया जा रहा है और जो सब की राय होगी वो करेंगे ।