किशनगंज/प्रतिनिधि
ट्रेनों के मोबाइल चोरी को लेकर कार्रवाई के मद्देनजर आरपीएफ की टीम अभियान चला रही है।इसी क्रम में एक एक्सप्रेस ट्रेन से मोबाइल चोरी करने के आरोप में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरपीएफ की टीम पकड़े गए युवकों से पुछताछ के रही है।
कार्रवाई आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में की गई। दोनों युवक एक एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर घूम रहा था।तभी आशंका होने पर आरपीएफ ने दोनों युवकों की गतिविधियों को भांपते हुए पकड़ कर तलाशी ली।तलाशी लेने पर संदिग्ध पाए जाने पर दोनों युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।



Post Views: 350