दिलशाद/ गलगलिया
गलगलिया से सटे बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र से शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को एसएसबी के 41 वीं बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप भारतीय क्षेत्र के बंगाल में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री होने वाली है।
जिसके बाद एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर बंगाल के खोड़ीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई स्थित बंचाभिट्ठा गांव के समीप एक युवक को रोक कर एसएसबी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उक्त युवक की तलाशी के क्रम में उसके पास से प्लास्टिक में लपेटा हुआ 204 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद मौके से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं एसएसबी द्वारा उक्त युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो० आफान उम्र 22 वर्ष पिता- नूर मोहम्मद साकीन भातगाँव, छोटा बांसमूनी, थाना- गलगलिया , जिला- किशनगंज, बिहार निवासी के रूप में बताया।
वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई करने के बाद जब्त संदिग्ध ब्राऊन शुगर के साथ उक्त युवक को खोड़ीबारी थाना को सुपुर्द कर दिया। वहीं खोड़ीबारी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।