ओवैसी की जुबान है जहरीली, दूध में नींबू निचोड़ने का करते है काम:शाहनवाज हुसैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनेगी एनडीए सरकार : शाहनवाज हुसैन

किशनगंज /राजेश दुबे

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को उर्दू विरोधी बताए जाने पर ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा है ।

शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं के दिमाग के जांच करवाने की जरूरत है ।हर सभा में कहते है पंद्रह मिनट बाकी है ।पंद्रह मिनट के लिए आए थे अब कोई उनके जाल में नहीं फसेगा।

उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का काम है दूध में नींबू निचोड़ना ।शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि ये जहर उगलने वाली पार्टी है जो सिर्फ मुसलमानों की बात करती है और हम लोग पूरे देश की बात करते है ।उन्होंने कहा कि मजलिस पार्टी गुजरा हुआ कल है । श्री हुसैन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ चाहते है कि मुसलमानों के बच्चे उर्दू,अरबी,फारसी तो पढ़े ही लेकिन इसके साथ साथ विज्ञान और गणित भी पढ़े ताकि डॉक्टर और इंजिनियर बन सके ।लेकिन ओवैसी मुसलमानों के बच्चो को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते इसीलिए सिर्फ आधी बात को प्रचारित किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक अनुभवी मुख्यमंत्री बताया और कहा कि पूरी ताकत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और फिर से उनके नेतृत्व में सरकार बनाएंगे ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी व्यक्ति है। बिहार का सौभाग्य हैं कि उनके पास सबसे अनुभवी सीएम है ।शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि कोई कितना भी कुछ कह ले लेकिन 2025 में 200 से अधिक सीट जीत कर एन डी ए की सरकार बनेगी ।

उन्होंने कहा कि आयेंगे “नीतीश ,छाएंगे नीतीश ,जीतेंगे नीतीश”।उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि जब तक नीतीश कुमार राजद के साथ थे तब वो अच्छे थे। लेकिन आज भाजपा के साथ है तो खराब हो गए ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जिसके बाद वो बेचैन हो चुके है।वही उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरों की शादी में बैंड बजा बजाने वाले की खुद की शादी नहीं होती।

उन्होंने कहा कि अभी चुनाव है और बिहार में हर साल नई पार्टी बनती है इसीलिए प्रशांत किशोर का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल,गोपाल मोहन सिंह,लखन लाल पंडित,सुशांत गोप,ज्योति कुमार सोनू, पवन सिंह,मिथलेश मिश्रा, रंजीत यादव, साहिल कुमार,संजय उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

ओवैसी की जुबान है जहरीली, दूध में नींबू निचोड़ने का करते है काम:शाहनवाज हुसैन