बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर मंगलवार की शाम एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार के द्वारा बहादुरगंज थाना पहुंचकर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। जहां औचक निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा थाना परिसर कि साफ – सफाई, काँड़ों का निष्पादन,न्यायालय द्वारा ज़ारी वारंट का ससमय निष्पादन, ओडी रजिस्टर, मालखाना पंजी, गिरफ्तारी पंजी सहित अन्य अभिलेखों कि जाँच गंभीरता से की गयी।
वहीँ थाना निरीक्षण के दौरान ही एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा भूमि विवाद संबंधित मामलों की भी जानकारी लेकर गंभीर भूमि विवाद संबंधित मामलों पर निगाह बनाये रखते हुए समय समय पर उचित कार्यवाही करने व थाना परिसर मे लगातार गुंडा परेड कराने का निर्देश थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार को दिए।
वहीँ महा शिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र मे विधि व्यवस्था संधारण रखने हेतु भी कई निर्देश थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार को दिए। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार, एस आई रामलखन चौधरी,पी एस आई राहुल कुमार,पिटीसी सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।