टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ पुलिस ने 416 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बाइक एवं शराब जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गयी।जिसमें टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के धवेली शीशागाछी के निकट नेपाली शराब के साथ युवक पकड़ा गया है।थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा पार कर पैकटोला भोरहा में प्रवेश किया है।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार,पीटीसी दिलिप सब इंस्पेक्टर अनिमा कुमारी, महेंद्र प्रसाद यादव, त्रिभुवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रामपुर चौक से धवेली शीशागाछी जाने वाली मुख्य सड़क पहुंचकर सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें एक हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार को रोका गया। मौके पर पुलिस को देखकर युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा तभी पुलिस व जवानों ने शराब के संदिग्ध कारोबारी युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया।
मौके पर बाइक पर लदा बोरा को खोल कर तलाशी ली गयी, तो बोरा में शराब का कार्टून मिला। जिसमें नेपाली ब्रांड के 416 बोतल शराब मिली है। थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया गिरफ्तार युवक का नाम एहसान खान पिता ऐनुद्दीन ग्राम पररिया खानका टोला, थाना सिकटी, जिला अररिया का रहने वाला है। उन्होंने बताया युवक पर बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा जा गया।