पुलिस ने मवेशी लदी दो ट्रक को किया जब्त,6 लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

अररिया के रास्ते बहादुरगंज एल आर पी चौक के रास्ते किशनगंज कि ओर जा रही दो मवेशी लदी ट्रकों को बहादुरगंज पुलिस ने जहां पकड़ने मे सफलता हासिल कि है, वहीँ मौक़े से मवेशी लदी वाहनों का लाइनिंग कर रहे बोलेरो पर सवार छः लोगों को भी पुलिस ने हिरासत मे लेकर तफतीश ज़ारी रखे हुआ है।


पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर  किशनगंज जिले के विभिन्न थानों कि पुलिस द्वारा मवेशी तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे शनिवार की सुबह अररिया के रास्ते दो ट्रकों मे पशु धन ले जाने की गुप्त सुचना बहादुरगंज थाना पुलिस को मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज कैप्टेन संजय पाण्डेय के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार एवं उनकी टीम द्वारा एल आर पी चौक के समीप अररिया दिशा से आ रही दोनों ट्रकों को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी लेने के पश्चात दोनों ट्रकों पर कुल 99 मवेशी जिसमे 54 भैंस एवं 43 पारा को जीवित व आंशिक रुप से जख्मी अवस्था मे बरामद कर वाहन सहित जब्त किया गया ।

वहीँ मौक़े पर दो मवेशी को मृत अवस्था मे पाया गया। पुलिस द्वारा एक ट्रक के चालक एवं सह चालक को जहां हिरासत मे लेकर पूछताछ कि जा रही थी वहीँ मौका पाकर दूसरे ट्रक का चालक एवं सह चालक ट्रक को छोड़कर निकल भागने मे सफल रहा। हिरासत मे लिए गए ट्रक चालक एवं उप चालक से जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जिस वक़्त उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा था ।

उसी वक़्त अररिया कि ओर से आ रही एक बोलेरो जिसपर चार लोग सवार थे और मवेशी वाहन को लाइनिंग दे रहे थे को पुलिस ने धर दबोचा।

बोलेरो सवार चारों लाइनर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ ज़ारी है।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले मे पुलिस द्वारा जब्त दोनों मवेशी वाहन कोयली मवेशी हाट सीतामढ़ी से बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एलीना बीफ कम्पनी लेलिहा चौक ले जाया जा रहा था।जहां ट्रक चालक द्वारा मवेशी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।मामले मे पुलिस द्वारा मवेशी अत्याचार अधिनियम एवं पशु तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज कर थाना कांड संख्या 74/25 को दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही मे जुटी है।

वहीँ गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो असगर पिता मो जाकीर थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा निवासी, चालक मो अजीज साह पिता स्व शफीक साह बलुवाहर समस्तीपुर निवासी बताया गया है। हिरासत मे लिए गए बोलेरो सवार लाइनर आरोपियों कि पहचान इंजमामूल हक पिता तहमीद आलम सालमारी कटिहार निवासी जो एलीना बीफ कम्पनी मे प्रोक्वेरमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, मो दुलाल अली पिता मो मजीद अली उत्तर चितोलिया हरीशनचंद्रपुर मालदा निवासी जो वर्तमान मे एलीना बीफ कम्पनी मे सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है, मो साहेब आला पिता साहिदुर रहमान कोचाधामन निवासी जो एलीना बीफ कम्पनी मे अस्सिटेंट प्रोक्वेरमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है एवं साह आलम पिता इसहाक अली गोलपारा अभयपुरी न्यू बोँगाई गावं निवासी जो वर्तमान मे एलीना बीफ कम्पनी मे ऑफिसर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है के रुप मे हुई है।पुलिस की लगातार कारवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a comment

पुलिस ने मवेशी लदी दो ट्रक को किया जब्त,6 लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस कर रही पूछताछ