सरस्वती पूजा और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली/रणविजय


मंगलवार को पौआखाली थाना परिसर में आगामी पर्व सरस्वती पूजा और शब ए बारात को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरीकगण सहित विभिन्न पूजा संघ के सदस्यगण उपस्थित थें.
बैठक के माध्यम से थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के आमजन से यह अपील की है कि अमन शांति प्रेम और सद्भाव तथा भाईचारगी के वातावरण में पर्व त्योहार मनाएं.

थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान पूजा समितियों को विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. अश्लील गीत बजाने तथा शराबबंदी की अवहेलना करने वालों, जुलूस में अश्लील नारों या फिर एक दूसरे धार्मिक भावनाओं को आहत और भड़काने वाले नारा लगाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही कहा कि लाइसेंस में दर्शाए गए विसर्जन जुलूस के तय रूट चार्ट वाले रूट का ही प्रयोग करना है.

थानाध्यक्ष ने कहा यह जिला अमन शांति का हर पर्व त्योहार पर देश दुनियां को पैगाम देते आया है जिसका सभी को ख्याल रखना है. बैठक में मुख्य उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम, पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, हनीफ आलम, सरपंच प्रतिनिधि अशफाक आलम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि तौहीद आलम, पूर्व वार्ड सदस्य सुधीर यादव, पावन पाठक, सचिन साह, पुष्कर साह, रौनक महतो आदि अन्य उपस्थित थें.

सरस्वती पूजा और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित