देश :रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व नेवी अधिकारी से की फोन पर बात ,कहा ऐसे हमले बर्दास्त नहीं किए जा सकते

SHARE:

महाराष्ट्र मुख्य मंत्री उद्भव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए -पीड़ित मदन शर्मा

मुंबई पुलिस एक बार फिर कटघरे में

देश/डेस्क

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज पूर्व में नेवी अधिकारी मदन शर्मा से फोन पर बात कर उनका हाल जाना है । मालूम हो अपूर्व नौसेना अधिकारी श्री शर्मा की गुरुवार को शिवसेना के गुंडों ने पिटाई कर दी थी ।जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है ।

मालूम हो कि श्री शर्मा ने एक कार्टून व्हाट्सएप में फॉरवर्ड किया था । जिसके बाद शिवसेना के गुंडों ने  उनको घर से बुलाकर बुरी तरह पीटा । जिसके बाद पूरे देश में शिवसेना के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं और शिवसेना के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरे देश में तेज हो चुकी है । वही रक्षा मंत्री श्री सिंह ने श्री शर्मा से बात की और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है ।

पीड़ित नेवी अधिकारी ने बताया की बातचीत के लिए बुलाकर मुझे पीटा गया यही नहीं पीटने के बाद मेरे घर पुलिस भी भेज दी गई । स्थानीय विधायक ने उन्हें किसी तरह बचाया है ।  पीड़ित श्री शर्मा ने अपनी जान का भी खतरा बताया है साथ ही कहां की अगर उद्भव ठाकरे से सीएम की कुर्सी नहीं संभालती तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।

मालूम हो कि इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस भी एक बार फिर कटघरे में है क्योंकि जिन 6 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई ।रक्षा मंत्री सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे हमले बर्दास्त के काबिल नहीं है साथ ही उन्होने श्री मदन शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई