Search
Close this search box.

जेडीयू हिम्मतनगर पंचायत कार्य समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू हिम्मतनगर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सह समिति प्रतिनिधि सज्जाद आलम की अध्यक्षता में पिपला हाट में आयोजित की गई। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव नौशाद आलम सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से पैक्स अध्यक्ष महजूब आलम, सरपंच प्रतिनिधि तैमूर आलम, मुखिया प्रतिनिधि पीकेश कुमार,कारोबारी अबसार आलम,कोचाधामन मीडिया प्रभारी नाहिद अंजर, पंचायत समिति प्रत्याशी अफ़ज़ल हुसैन, कासिम, अब्दुर रहीम, पूर्व वार्ड सदस्य मुतीउर्रहमान,सादिर आलम, पहलवान, जहांगीर आलम, फरीजुद्दीन,अजमल, लालू श्रषिदेव, दिलीप पासवान सहित अन्य कई दर्जन कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को पंचायत से लेकर बुथ स्तर तक सशक्त व मजबूत करना है। विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम ने पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने संबोधन में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने हिम्मतनगर पंचायत में अपने विधायक काल में कराए गए कार्यों को याद दिलाया।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने विकास के साथ साथ जनता की दुख मुसीबत में सेवा की है,उनका आंसूं पूछने का काम किया है।इस पंचायत के कई लोगों का डेड बॉडी गुरगांव, लुधियाना एवं आंध्रप्रदेश से घर लाने के साथ उनके परिजनों को मुआवजा दिलवाने का काम किया है।

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं कोचाधामन विधानसभा प्रभारी का बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष महजूब आलम का बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और जीत की मुबारकबाद दिए।

Leave a comment

जेडीयू हिम्मतनगर पंचायत कार्य समिति की बैठक आयोजित

× How can I help you?