Search
Close this search box.

उर्दू विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उर्दू निदेशालय, कैबिनेट सेक्रेटेरियट, बिहार सरकार की योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आयोजित उर्दू विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्नातक वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है।

इस प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा नगमा नसरीन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा शाहिना परवीन और अब्दुल मुईद ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी तीन विजयी छात्र -छात्राओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उर्दू निदेशालय के निर्देश पर हर साल बिहार के प्रत्येक जिले में मदरसे, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में किशनगंज जिला मुख्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

मारवाड़ी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. कसीम अख्तर ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने उनके निर्देशन में तैयारी की और कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में उन्हें यह जीत मिली।

कॉलेज के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि उर्दू विभाग के छात्र अपनी उपलब्धियों से लगातार कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी छात्र अपने शैक्षिक उपलब्धियों से विभाग और कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ाते रहेंगे।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सजल प्रसाद, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) गुलरेज रोशन रहमान और कॉलेज के सभी शिक्षकों ने भी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं और उर्दू विभागाध्यक्ष को बधाई दी।

Leave a comment

उर्दू विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

× How can I help you?