अररिया:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पैक्स चुनाव की मतगणना,किसी को मिली खुशी तो किसी को गम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार को सम्पन्न हुए पैक्स चुनाव की मतगणना बुधवार की सुबह को 8 बजे से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के बुनयादि भवन में शुरू किया गया. जिसके लिए आठ टेबल बनाया गया था. मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था. मतगणना परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था. थाना प्रभारी राकेश कुमार स्वयं कैम्प कर रहे थे.

मतगणना हॉल में प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक काउंटिंग एजेंट जाने की अनुमति दिया गया था. विजेता प्रत्याशियों की घोषणा मतगणना समाप्त होने के बाद बारी-बारी से किया गया. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन विजेता प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया.

मतगणना के दौरान अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र और अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सक्रिय रहे. मतगणना के अंत तक ठंड के बावजूद भारी संख्या में प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर अपने विजय प्रत्याशी के स्वागत में देर रात्रि तक डटे रहे. जीत की खुशी में अपने विजय हुए प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते रहे.

अररिया:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पैक्स चुनाव की मतगणना,किसी को मिली खुशी तो किसी को गम