दिघलबैंक/प्रतिनिधि
ज़िला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्काउट ध्वज को फहराकर किया।जहाँ इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनिरुल हक ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन के साथ ही साथ देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।
साथ ही साथ बच्चों में गुणात्मक विकास होता है।
वहीं मौक़े पर मौजूद प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह एवम देवाशीष चटर्जी ने कहा की इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रवेश एवम प्रथम सोपान की कोर्स संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करायी जायेगी।जिससे की बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
वहीं इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार सिंह,सत्यप्रकाश,राजू कुमार,शंभु प्रसाद शिक्षिका किरण कुमारी,गोसिया सुल्ताना,पिंकी देवी,प्रियंका कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका एवम प्रशिक्षण में मौजूद छात्र छात्रा मौजूद रहे।