Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ बीडीओ और थाना अध्यक्ष ने लिया छठ घाटों का जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है।जिसका प्रशासनिक तौर पर पूजा से पूर्व की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है।इस दौरान बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान हाटगाँव एवं भोरहा पंचायत के फुलबड़िया स्थित विभिन्न जलाशय व नदी किनारे तैयार किये जा रहे छठ घाटों का जायजा लिया गया।

प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी तालाब एवं फुलबड़िया में रेतुआ नदी किनारे छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुखिया अबू बकर एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बीडीओ अजय कुमार ने बताया छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों के लिए गोताखोर की व्यवस्था की गई है।छठ घाटों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया गहरे पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए नदी एवं तालाब में बैरिकेडिंग किया जाएगा।

थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया के लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के छठ घाटों का विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। छठ पूजा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा सभी छठ घाटों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Leave a comment

टेढ़ागाछ बीडीओ और थाना अध्यक्ष ने लिया छठ घाटों का जायजा,दिए जरूरी निर्देश

× How can I help you?