टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित फुटानी चौक में रविवार को जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें में जदयू प्रदेश महासचिव सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला उपाध्यक्ष जियाउर रहमान, जदयू जिला महासचिव डॉ० नजीरुल इस्लाम एवं सभी पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कमिटी के सदसयगण, प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम ने किया।इस बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा ने बैठक में समीक्षा के दौरान पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का सराहना किया।
उन्होंने कहा कि जदयू सरकार के नेतृव में टेढ़ागाछ में विकास हो रहा है।इसमें सभी कार्यकर्ताओं योगदान है। पार्टी व संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए हमें पार्टी आलाकमान के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सदस्यता ग्रहण कराने पर भी जोर देना अनिवार्य है।