अररिया/अरुण कुमार
शराब तस्कर तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे हैं।उसी क्रम में अररिया में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो कि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आड़ में छुपा कर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने जब्त किया है ।अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,नरपतगंज थाना अध्यक्ष एवं डी आई यू की संयुक्त टीम के द्वारा 5660 लीटर शराब जब्त किया गया है ।
पुलिस को शराब की भनक नहीं लगे उसके लिए ट्रक पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लोड किया गया था और उसके अंदर बने तहखाने में शराब को छुपा कर रखा गया था ।पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पुलिस कर्मियों की आंखे भी खुली की खुली रह गई ।इस कारवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनकी पहचान रवि कुमार निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश एवं दुर्गेश निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है।गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष कुमार विकास ,पुलिस अवर निरीक्षक लखन लाल,अमित कुमार,विवेज प्रसाद ,नागेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे