Search
Close this search box.

KishanganjNews:बीएसएफ ने फर्जी आधार कार्ड के साथ कांस्टेबल की भर्ती में शामिल 01 दलाल को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के सतर्क सीमा प्रहरियों ने 01 दलाल विकास कुमार (32 वर्ष), पुत्र रविंदर प्रसाद, निवासी ग्राम-बडी मालिया, थाना -गोगरी जमाल पुर, जिला-खगडयिा (बिहार), को खगड़ा बीएसएफ कैंप के पास असफाक उल्ला खान स्टेडियम के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था और बीएसएफ की केमोफ्लेज वर्दी पहने हुए था,को गिरफतार किया है। बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि वह 2016 से उम्मीदवारों को ठगने में शामिल है।

तलाशी लेने पर, बीएसएफ कर्मियों ने 02 मोबाइल फोन, भारतीय मुद्रा, आनंद रंजन के नाम पर नकली आधार कार्ड, 03 एटीएम कार्ड और 01 वोटर कार्ड बरामद किया। पकडे गए दलाल को जब्त सामान के साथ टाउन थाना को सौंप दिया गया है।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बीएसएफ द्वारा लोगो से दलालों के चक्कर में नही पड़ने की अपील की गई है।

KishanganjNews:बीएसएफ ने फर्जी आधार कार्ड के साथ कांस्टेबल की भर्ती में शामिल 01 दलाल को किया गिरफ्तार

× How can I help you?