बहादुरगंज/किशनगंज
बिजली उपभोक्ताओं के बीच प्रीपेड मीटर को लेकर फैलाई जा रहे हैं भ्रम के निवारण के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश पर बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकर भवन में बीडीओ सुरेंद्र तांती ने जीविका कर्मियों,आवास पर्यवेक्षकों,विकास मित्रों,वार्ड मेंबरों एवम टोला सेवक /तालीमी मरकज कर्मियों के साथ बैठक की।जिसमे स्मार्ट प्रीपेड को लेकर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान बीडीओ सुरेंद्र तांती ने बतया की प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर का काम एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को मिला है। जितने भी स्मार्ट मीटर को लगाने वाले कर्मी आपके घर में जाएंगे उसके सभी कर्मियों को आई कार्ड दिया जाता है।इससे यह जानकारी मिल सके की वो बिजली विभाग का कर्मी है।
वहीं बीडीओ सुरेंद्र तांती ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार चेक मीटर का ही प्रावधान है।चेक मीटर को लेकर बीडीओ ने बताया कि इसे अपने मैनुअल मीटर के साथ लगाकर लोग मैनुअल के साथ-साथ स्मार्ट मीटर की रीडिंग देख सकते है। जिससे की लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां न फैले जहां दोनों मीटर पैरलल चलेगा। वहीं अगर स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म हो जाती है तो पहले तीन दिनों के बिजली काट दी जाती है जिसे बढ़ाकर अब छः दिन किया गया है। उसमें भी बिजली इन छः दिनों के बाद सिर्फ सुबह दस बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक के बीच में ही काटी जायेगी।साथ ही अवकाश वाले दिन बिजली नहीं काटी जायेगी।
मालूम हो कि जिले में लगातार बिजली विभाग एवं स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है।वहीं कई जगहों पर गलत भ्रांतिया भी फैलाई जा रही है। जहां लोगों को भ्रामकता से दूर रखने के उद्देश्य से विभागीय निर्देशानुसार लगातार जागरूकता अभियान अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है।





























