आईएमए फारबिसगंज इकाई के नव मनोनित अध्यक्ष-सचिव को किया गया सम्मानित

SHARE:

अररिया/अरुण कुमार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) फारबिसगंज इकाई के अध्यक्ष के पद पर  चिकित्सक डॉ. एम पी गुप्ता  एवं सचिव के पद पर हड्डी रोग विशेषज्ञ मो अतहर के मनोनयन पर लोगो में हर्ष का माहौल है।

इसी क्रम में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप फारबिसगंज के लोगों द्वारा नव मनोनीत अधिकारियो को सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद सीताराम भगत  ने कहा कि एसोसिएशन जितना मजबूत होगा उतनी ही लोगों को सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी और आने वाले समय में फारबिसगंज में चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ नए सार्थक प्रयास भी किया जा सकेंगे।

जबकि  संजय कुमार डब्लू  ने कहा कि चिकित्सक समाज के वो अंग हैं जिन्हें सम्मान देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज भाग्यशाली है कि यहां ऐसे ऐसे चिकित्सक भी है जो अपने लोगों को रात्रि में भी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई