Search
Close this search box.

मां स्कंदमाता की हुई पूजा, मां कात्यानी का पूजा आज,कल खुलेगा मां का पट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

सोमवार को पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। जबकि मंगलवार को मां कात्यायनी का पूजा अर्चना किया जाएगा।वही बुधवार को मां दुर्गा का पट खोल दिया जाएगा। दुर्गा पूजा को लेकर शहर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है।साथ ही सुबह से ही मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखाी जा रही है। भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंदिरों में प्रशासन द्वारा पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बताया जाता है कि नवरात्र की पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की। मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम किया गया है। भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।

स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं। जिनमें से माता ने अपने दो हाथों में कमल का फूल पकड़ा हुआ है। उनकी एक भुजा ऊपर की ओर उठी हुई है। जिससे वह भक्तों को आशीर्वाद देती हैं व एक हाथ से उन्होंने गोद में बैठे अपने पुत्र स्कंद को पकड़ा हुआ है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं।इसीलिए इन्हें पद्मासना भी कहा जाता है इनका वाहन सिंह है।

बाबा ने यह भी बताया कि शास्त्रों में मां स्कंदमाता की आराधना का काफी महत्व बताया गया है।इनकी उपासना से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। भक्त को मोक्ष मिलता है। सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज व कांतिमय हो जाता है। अतः मन को एकाग्र रखकर और पवित्र रखकर इस देवी की आराधना करने वाले साधक या भक्त को भवसागर पार करने में कठिनाई नहीं आती है।वही मां दुर्गा के छठा रूप मां कात्यायनी का पूजा अर्चना किया जाएगा। जबकि बुधवार मां दुर्गा का पट खोल दिया जाएगा।

मां स्कंदमाता की हुई पूजा, मां कात्यानी का पूजा आज,कल खुलेगा मां का पट

× How can I help you?