किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
शायनिंग इंडिया फाउंडेशन के डाइरेक्टर एव बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बहादुरगंज मुख्य बाजार सहित कई चौक चौराहों में आमजनों के बीच मास्क का वितरण किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन शाईनिंग इंडिया फाउंडेशन के डाइरेक्टर एम गाजी एव बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज मुख्य बाजार के साथ साथ अन्य चौक चौराहों में बिना मास्क पहने दुकानदारों एवं राहगीरों के बिच मास्क वितरण किया।वहीं आमजनो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं ताकि फैल रहे इस भयानक महामारी के चपेट में आने से बच सकें ।

एक स्वच्छ समाज का निर्माण पुनः किया जा सके।वहीं शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के चैयरमैन एम गाजी ने आमजनो से कहा की कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें जागरूकता लाने की जरूरत है।समाज का हर व्यक्ति जब तक जागरूक नहीं होगा तब तक हम इस महामारी से निजात नहीं पा सकते हैं ।
साथ ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी लोगों से अपील किया कि सभी लोग मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकले और सरकार के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें ।
मौके पर मो कामरान, मोअज़्ज़म (राजद जिला मीडिया प्रभारी) , फैजान अहमद,इम्तियाज आलम एवं शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।