देश/डेस्क
सुशांत मौत मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है ।मालूम हो कि सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सलियान के मौत की भी जांच अब सीबीआई करने वाली है ।मालूम हो कि सुशांत के मौत के बाद से ही उनकी मैनेजर दिशा के मौत की भी जांच सीबीआई से करवाने की मांग हो रही थी ।
गौरतलब हो कि दोनों के मौत में संबंध को लेकर सवाल उठ रहे थे और कहा जा रहा था कि दिशा के मौत की अगर जांच हुई तो सुशांत के मौत की गुत्थी खुद सुलझ जाएगी ।जिसके बाद अब सीबीआई ने मामले पर संज्ञान लिया है और कॉर्नर स्टोन के बंटी सजदेह को पूछताछ हेतु सम्मन भेजा गया है ।
मालूम हो कि दिशा इसी कंपनी में कार्यरत थी और उसकी मौत सुशांत के मौत से ठीक एक सप्ताह पहले संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी ।जिसके बाद से ही यह मांग की जा रही थी कि दिशा के मौत की जांच भी सीबीआई करे ।
Post Views: 118