देश /डेस्क
कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है ।मालूम हो कि देश भर में बीते 24 घंटो में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले है ।
मालूम हो कि पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं है ।
जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 पहुंच चुकी है । जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले है और 29,70,493 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 67 हजार 376 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल किए गए ।
Post Views: 160