कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के ग्राहक सेवा केंद्र कन्हैयाबाड़ी में बैंक आफ बड़ौदा शाखा अलता कमलपुर की ओर से अपने 117 वां वर्षगाठ पर एकाउंट ओपेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई लोगों का बचत खाता खोला गया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र छोटा बैंक है इसमें आम जन घर के निकट आसानी के साथ खाता खोलकर लेन-देन कर सकते हैं।
इस मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सिकंदर आलम ऋृण अधिकारी अजय कुमार,तारिक आलम,साहिल आलम, विनोद कुमार,अबू नसर, आजाद हुसैन, जहांगीर आलम इत्यादि मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 293





























