कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता हाट स्थित बैक ऑफ बड़ौदा के शाखा में समारोह आयोजित कर बैंक कर्मियों के द्वारा
स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने कहा कि आज ही की दिन 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराजा साया जी राव तृतीय गायकवाड़ ने बैंक ऑफ बड़ौदा का बुनियाद रखी थी।
1969 में यह राष्ट्रीयकृत बैंकों में शामिल हो गया। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने तीन हजार शाखा के माध्यम से पूरे देश में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र के अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही हैं। वर्तमान में बैंक आफ बड़ौदा का कुल संपत्ति 16.55 लाख करोड़ के करीब है।
बैंक समय -समय पर सामाजिक उत्थान के क्रिया कलापों के साथ- साथ लोगों को कई तरह बचत योजनाएं विभिन्न प्रकार के ऋण आसानी से उपलब्ध कराने मेंं तत्पर है। इस दौरान बैंक की ओर से मध्य विद्यालय कालानागीन में सात पंखे लग वाए गए। इस मौके पर बैंक कर्मी प्रिंस कुमार, अजय कुमार बीसी सरफराज आलम,मु साहिल,अबू नसर, भूवनेश्वर कुमार झा,इंतजार आलम,मनोज कुमार राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।