किशनगंज:लगातार हो रही बारिश के कारण बहादुरगंज नगर के कई वार्डों में जल जमाव की समस्या हुई उत्पन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 11 सहित कई वार्डों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जहां जल जमाव के कारण आमजनो का जीवन यापन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नगर क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।जिस कारण लगातार हो रही बारिश के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिस कारण लोगों को अपने घर से निकलकर आवागमन करना कठिनाई भरा हो गया है।


वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद संजय भारती पहुंचे एवम जल जमाव की समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन मौके पर ग्रामीणों को दिए।वार्ड पार्षद संजय भारती ने बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 11 में नाला निर्माण कार्य नही रहने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

जिस कारण आमजनो को आवाजाही में परेशानी उठाना मजबूरी बन गई है।वहीं उन्होंने बताया कि जल जमाव की समस्या की सूचना नप कार्यपालक पदाधिकारी एवम मुख्य पार्षद प्रतिनिधि को दी गई है,जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर जल जमाव की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

किशनगंज:लगातार हो रही बारिश के कारण बहादुरगंज नगर के कई वार्डों में जल जमाव की समस्या हुई उत्पन्न