Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार सहित अन्य ऋणों की वसूली के लिए लगाया जाएगा कैंप,भुगतान नहीं करने पर होगी कानूनी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन एवं शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली हेतु दिनांक 26.06.2024 से दिनांक 28.06.2024 तक दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा ।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन एवं शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने, ऋणियों को ऋण की वापसी हेतु सुविधा उपलब्ध कराने एवं ससमय लोन राशि चुकाने हेतु उतप्रेरित करने के उद्देश्य से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, किशनगंज में कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।

वही समय पर ऋण नहीं चुकाने की स्थिति में बकाया राशि पर ब्याज एवं दण्ड ब्याज देय होगा। इसके अतिरिक्त संबंधित बकायेदार के विरूद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा सकता है।ऋण वसूली कैम्प में बकाया ऋण का भुगतान नहीं करने पर ऋणी द्वारा दिया गया कोई भी स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं संबंधित बकायेदार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार सहित अन्य ऋणों की वसूली के लिए लगाया जाएगा कैंप,भुगतान नहीं करने पर होगी कानूनी कारवाई

× How can I help you?