Search
Close this search box.

किशनगंज के दिघलबैंक में भारी बारिश से डायवर्सन ध्वस्त,पंचायतों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /मुरलीधर झा

सीमांचल में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।किशनगंज जिले में रविवार से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिससे कई जगहों पर जलजमाव की समस्या आयी है और कई सड़कें अब क्षतिग्रस्त होने लगी है।दिघलबैंक के गोरूमारा नदी में जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन ध्वस्त हो गया है।जिससे अब लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो की चार पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर, कालपीर, धानगढ़ा और दहीभात पंचायत का मुख्य रूप से जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।संपर्क भंग होने के बाद ग्रामीणों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

बारिश अगर इसी तरह होती रही तो नदियों के जलस्तर में और बढ़ोतरी होगी जिससे निचले इलाके में बाढ़ का खतरा उत्पन्न होगा। मानसून से पहले हुई इस बारिश ने आने वाले दिनों के लिए भी एकतरह से अलर्ट किया है। मानसून की बारिश शुरू होने के बाद और कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ी रहेगी।

किशनगंज के दिघलबैंक में भारी बारिश से डायवर्सन ध्वस्त,पंचायतों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

× How can I help you?