किशनगंज :निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,दो दर्जन खिलाड़ी पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

 जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शतरंज प्रशिक्षण संस्था चेस क्रॉप्स द्वारा  गट्टानी परिसर तेघरिया केंद्र में शनिवार की देर शाम मासिक निःशुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसके अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, अमैरा रहमान, रौनक साहा, वर्षिका चितलांगिया एवं विवान दे ने बाजी मारी।

जबकि दर्श चितलांगिया, रीवा अग्रवाल, तनय अग्रवाल, दीवा सोमानी एवं भूमि मुद्रा को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।वही कुंज अग्रवाल, आरव अग्रवाल, अनाया अग्रवाल एवं रणवीर रमेश साह को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।

     कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रशासक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। उपरोक्त विजेताओं को पुरस्कृत करने में इनके साथ-साथ मौके पर उपस्थित संघ के अन्य वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, प्रतियोगिता के प्रायोजक  बासंती अग्रवाल, अभिभावकगण यथा सन्नो देवी गट्टानी, स्नेहा चितलांगिया, रिंकी मंडल, राधा अग्रवाल एवं हादिया रहमान ने अपना अपना-अपना हाथ बंटाया। 

 विजेताओं के साथ-साथ अयान अग्रवाल, सभ्य अग्रवाल, इशिका अग्रवाल, राजवी गुप्ता, मैनाक मंडल, किमोघ्ना मंडल, शिवांश शेखर एवं वंश शर्मा को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

किशनगंज :निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,दो दर्जन खिलाड़ी पुरस्कृत