बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपए लेकर बदमाश हुए फरार ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि

ठाकुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस के समीप से बदमाश बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपए नकद के साथ साथ बैग में रखे एटीएम और अन्य महत्वपूर्ण कागजात ले कर फरार हो गए ।

जानकारी के अनुसार अबू ताहिर पिता हसेन ,रहीम नगर पाठामारी भोग डाबर पंचायत निवासी ठाकुरगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ढाई लाख रुपए की निकासी कर पैसे को मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर रजिस्ट्री ऑफिस किसी काम से गए थे। साथ में उनकी पत्नी भी थी।

जो मोटरसाइकिल के समीप खड़ी थी ।पर बेखौफ उचक्कों ने महिला को धक्का दे दिया और डिक्की से ढाई लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गया ।

स्थानीय लोगों ने भी बदमाशो का पीछा किया लेकिन बाइक सवार बदमाश फरार होने में कामियाब हो गए । घटना की सुचना ठाकुरगंज थाने को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला । पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है ।

बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपए लेकर बदमाश हुए फरार ,जांच में जुटी पुलिस