दर्जनों छात्र छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण
किशनगंज /प्रतिनिधि
चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन-सह-व्यायामशाला खगड़ा में रविवार को बच्चों के बीच एक निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से करीब 45 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह- शतरंज प्रशिक्षक तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर से सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय, प्रताप मध्य विद्यालय, आशालता मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नेपालगढ़ कॉलोनी सहित विभिन्न निजी विद्यालयों से प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर से अंशु साह, तेजस कुमार, आदित्य कुमार, आंचल कुमारी,अभय कुमार, गौतम कुमार, हर्ष यादव, अंकित कुमार, शिवम साह, आदित्य पोद्दार, मोहित भार्गव, हर्ष कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, आनंद कुमार, लक्ष्मी कुमारी, आदित्य कुमार गुप्ता, शिवम कुमार राय, शुभम कुमार, सुदीप्तो दास, सरफराज खान, आशीष कुमार, जिगर कुमार, मोहम्मद नसीम, देव कुमार सिंह, समीर आलम, मयंक कुमार दास, हर्षवर्धन कश्यप, नितिन सिंह, आरब राज, अद्विक दास सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने लाभ उठाया।