किशनगंज /प्रतिनिधि
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार निशाना साधा है।किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव अब मुखिया भी नही बन सकते क्योंकि वो एक सजा याफ्ता है ।इसी लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ उन्हे कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है ।
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की जो व्यक्ति गलत करेगा और जिस पर आरोप सिद्ध होगा उसी को सजा मिलेगा इसी लिए अरविंद केजरीवाल को न्याय पालिका पर आस्था रखना चाहिए ।
गौरतलब हो की शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था तीसरी बार अगर नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो ममता बनर्जी,तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को सरकार जेल में डाल देगी । डॉ जायसवाल ने आगे कहा की अरविंद केजरीवाल के बयानों का कोई मतलब नहीं है ।






























