अररिया /बिपुल विश्वास
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत होने के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। इस प्रेस ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के साथ साथ अन्य वरीय अधिकारी मौजुद थे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की 09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन तीसरे चरण में निर्धारित है। नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-सह-भमि सुधार उप समाहर्ता, अररिया को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक-12.04.2024 से 19.04.2024 तक (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न के बीच निर्वाची पदाधिकारी, 09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया के कार्यालय वेश्म में परिदत्त किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा की नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित रूप में प्राधिकृत किया गया हो, द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को या उनके प्राधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में दिनांक-22.04.2024 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक परिदत्त की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन अयोग के दिशा निर्देश में आदर्श अचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त आदेश जारी कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस दल की नियुक्ति की गई है। इस क्रम में ड्रोप गेट एवं पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 07 मई 2024 को निर्धारित है। जिसको लेकर लगातार जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ ऐसे चिन्हित क्षेत्र जहां विगत चुनाव में वोट का प्रतिशत कम रहा है वहां नियमित रूप से निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विजिट कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व में, दिनांक 07 मई 2024 को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी, कोई मतदाता न छूटे यह संकल्प है। उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है, और इसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने अपने संबोधन में चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक मीडिया प्रतिनिधि गण को अवगत कराया।