किशनगंज /ठाकुरगंज
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के टेंगरमारी गांव के पास से पुलिस ने गुरुवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक जुगाड़ वाहन चालक था।मृतक की पहचान मोहम्मद अनवारुल हक निवासी रहीम नगर गांव के रूप में हुई है । सूत्रों ने बताया कि शव घटनास्थल के पास से मिला है.

यह भी पता चला है कि उसने कुछ दिन पहले ही गाड़ी खरीदी थी.शव मिलने की सूचना के बाद ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असर्फी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है ।उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 163