कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित बस्ता कोला मौजा बाड़ी घाट में अमृत सरोवर के पास बन रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
इस संदर्भ में स्थानीय परमेश्वर साह समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि अमृत सरोवर के पास बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। शौचालय निर्माण में नींव की खुदाई भी ठीक से नहीं किया गया है।निर्माण कार्य में घटिया ईंट,लोकल बालू व सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो जांच का विषय है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण पंचायत के योजना से किया जा रहा है। नियमानुसार निर्माण कार्य स्थल पर योजना का प्राक्कलन बोर्ड लगाया जाना चाहिए था लेकिन वह भी नहीं लगाया गया है। सामुदायिक शौचालय निर्माण में सरकारी मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।